आपस में टकराकर परिवहन बस गिरी खाई में दो की मौत दर्जनों घायल

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सी के ऊपर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास परिवहन निगम की बस ओवरटेक करने के चक्कर में असुंतलित होकर पलटते हुये खाई में जा गिरी वहीं पानी भरा होने के कारण सभी यात्री भीगे व कीचड़ में सने हुए थे।

जिसमे दो लोगो की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो के सहयोग से एम्बुलेंश के द्वारा घायलो को सी एच सी रामनगर पहुचाया वहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद एक दर्जन से अधिक यात्रियो की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने आवश्यक लिखा पढी कर मृतको के शव को पी एम के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अंतर्गत सरयू पुल से चंद कदम की दूरी पर यू पी 70 एफ टी 1066 बस जो गोण्डा की तरफ से तेज रफ्तार आ रही थी

वह ओवरटेक करने के चक्कर मे लखनऊ की तरफ से आ रही राजधानी एक्सप्रेस यू पी 41 ए टी 8333 बस से टकरा कर असन्तुलित होकर बाई ओर जाकर पलटते हुये गहरे खाई मे  गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

राजधानी एक्सप्रेस के चालक ने सरयूपुल की चढाई पर बस खडी कर  फरार हो लेने मे ही अपनी भलाई समझी।

यह घटना दिन मे दो बजे के आस पास घटित हुई जिसमे नरेन्द्र कुमार पुत्र श्यामलाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी पिपराखुर्द थाना सदरपुर जनपद सीतापुर तथा ब्रजेश कुमार त्रिपाठी पुत्र नरसिह नरायन त्रिपाठी उम्र करीब 52 वर्ष निवासी बालापुर मुजहनी थाना महराजगंज जनपद बलरामपुर की मृत्यु हो गयी।

बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये जिनमे 13 लोगो की हालत गंभीर देख कर सीएचसी अधीक्षक अविचल भटनागर व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रामनगर थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव एवं बहराइच जनपद के जरवल रोड थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होने ग्रामीणों की मदद से बस में फसे हुये यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला।

इसके अलावा रीतेश उनकी पत्नी ज्योति निवासी कटरा बाजार जनपद गोंडा रामप्रसाद 50 वर्ष कटरा बाजार गोंडा

विजय कुत्र नानमून 36 वर्ष निवासी करनैलगंज गोंडा विनोद कुमारी पत्नी हरिहर प्रसाद 60 वर्ष निवासी कोतवाली नगर गोंडा प्रीति पत्नी पवन कुमार 35 वर्ष निवासी बादलपुर गोंडा रामजस पुत्र बक्सराज निवासी तुलसीपुर जनपद बलरामपुर अमन गुप्ता

उनकी पत्नी श्वेता गुप्ता निवासी सीतापुर बिट्टू सिंह पुत्र सुरेश सिंह 35 वर्ष, के डी सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह 50 वर्ष, प्रदीप कुमार दुबे निवासी कर्नलगंज सुषमा देवी निवासी श्रावस्ती गिरीश

पुत्र रामप्रसाद आयुष पुत्र बजरंग महावीर पुत्र राम चंदर रवि कुमार बलदेव महेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह सुची पत्नी सुमित 36 वर्ष नीता देवी सहित 24 लोग घायल हो गये

सभी घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य वहां पर सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अविचल भटनागर व उनकी टीम के द्वारा घायल हुए

यात्रियों का इलाज उपचार किया गया वही गंभीर दशा के चलते 13 यात्रियों को जिला चिकित्सालय बाराबंकी रेफर कर दिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मसौली थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह बदोसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर बुलाया गया।

इसके अलावा तहसीलदार रामनगर सुरेंद्र कुमार सी ओ फतेहपुर योगेंद्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पूणेन्द सिंह भी मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों और घटना के बाबत जानकारी ली।

जिला मुख्यालय से क्रेन को मौके पर बुलाकर बस को सीधा कराया गया।पुलिस ने मृतक यात्रियों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: