सात दिवसीय रामकथा के समापन के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी

विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम बिछलखा में चल रही सात दिवसीय रामकथा व राम दरबार की स्थापना संपन्न होने के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

बताते चलें कि ग्राम बिछलखा में सात दिवसीय रामकथा व राम दरबार की स्थापना इंद्र नारायण अवस्थी के आवास पर वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास प्रहलाद कृष्ण शास्त्री के द्वारा व विद्वान आचार्यों के द्वारा विधि विधान हवन पूजन के साथ राम दरबार की स्थापना संपन्न कराया गया

वही प्रतिदिन रात्रि 7:00 से 11:00 बजे तक राम कथा का आयोजन श्री कृष्ण आचार्य के मुखारविंद से भक्तजन रसपान करते थे|

संगीतमय रामकथा सुनकर श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो जाते थे और नाचने पर विवश हो जाते थे वही राम जन्म से लेकर राज तिलक तक कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रोता का एकत्रित होते थे

|राम कथा के साथ मंदिर में स्थापित करने के लिए लाई गई राम दरबार की मूर्तियों का राम बरात के रूप में गांव में गाजे बाजे के साथ अमीर गुलाल उड़ाते हुए भ्रमण भी कराया गया|

मूर्ति स्थापना राम कथा संपन्न होने के पश्चात हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया मुख्य आयोजन करता श्यामू अवस्थी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया|

कार्यक्रम की  देखरेख में माधव प्रसाद अवस्थी सत्ती दीन सत्यनारायण कौशल कुमार रामकुमार गणेश प्रसाद संजय अमित कुमार अजीत कुमार जीत रामू पोनू मन बस ललाउ दीक्षित प्रेम शंकर रविशंकर रिंकू सहित ग्रामवासी बड़ी ही तत्परता के साथ सभी की सेवा में लगे रहे।

रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: