भाकियू ने मनाया विश्वासघात दिवस सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

 

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलौगौसपुर बाराबंकी
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने स्थानीय तहसील पहुंच कर विश्वासघात दिवस मनाते हुए किसान नेता रामसजीवन वर्मा के नेतृत्व में उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

किसानों ने अपने प्रस्तुत किए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्र में लिखा है कि संयुक्त किसान यूनियन मोर्चा ने तीन कृषि कानूनों सहित अन्य मांगों को रद्द किये जाने के लिए कई महीनों तक दिल्ली बार्डर पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री ने तीन कृषि कानूनों को समाप्त कर दिया और कहा था कि शीघ्र ही अन्य समस्याओं पर भी वार्ता कर समाधान निकाला जायेगा।

परन्तु सरकार ने कयी महीने बीत जाने पर समाधान कौन कहे वार्ता तक नहीं की। ऐसा लगता है किसानों के साथ विश्वासघात हुआ है।

इस लिए याद दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा जा रहा है। स्मृति पत्र सौंपते समय किसान नेता निसार मेंहदी रामप्रताप वर्मा रामबहादुर रामदेश गुप्ता

जगजीवन राम सुरेश कुमार सहित कई नेता मौजूद थे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: