भाकियू के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
स्थानीय तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री कमलेश वर्मा की अगुवाई में

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम लिखित ज्ञापन नायब तहसीलदार पूनम तिवारी को सौंपा।

लिखित ज्ञापन में किसान आंदोलन के समय किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस एवं मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने और एमएसपी के लागू किए जाने सहित अन्य की मांग की ।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड में एसआईटी की रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के शामिल होने की बात पाए जाने के बावजूद भी मंत्रिमंडल से हटाया नही गया

और ना ही आज तक गिरफ्तारी की गई यदि हम लोगों की मांग नहीं मानी जाती है तो अनिश्चितकालीन धरना देने पर बाध्य होंगे।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष रामनगर शारदा बक्स सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा प्रसाद, राकेश सिंह चौहान,

अमर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सूरतगंज, दीपराम, राम लखन, दिनेश वर्मा, शिवशरण यादव सहित तमाम किसान शामिल रहे।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: