गैस पाइपलाइन की मिट्टी सड़क किनारे डालने से दुकानदार परेशान,लोग हो रहे चोटिल

 

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग के किनारे टोरंटो कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है।

जिसमें लगभग 1 सप्ताह पूर्व सादुल्लापुर से असदामऊ तक गैस पाइप लाइन डाली गई थी। बारिश होने के बाद पाइप लाइन के पास मिट्टी धंसने से अक्सर गाड़ियां फंस जाती हैं।जिससे लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

टोरंटो कंपनी द्वारा बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर गैस पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जेसीबी से गड्ढा खोदकर पाइपलाइन डाला जा रहा है। गैस पाइप डालने के बाद उस पर मिट्टी से ढक दिया जाता है।

जिसके चलते बारिश होने पर गैस पाइप लाइन के पास मिट्टी धंस जाती है और उसमें गाड़ी अक्सर फस जाती है।

मंगलवार को रतनपुर गांव के पास एक ट्रक फस गई। इसके अलावा अन्य गाड़ियां भी कई बार फंस चुकी है। टोरंटो गैस कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन पर मिट्टी डालने के बाद कुटाई ना होने के कारण जगह जगह मिट्टी धंस जाती है।

जिससे दुकानदारों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। सोमवार को हुई बारिश के बाद कई स्थानों पर दुकानदारों को खुद गैस पाइप लाइन के पास   मिट्टी डालकर गड्ढे को पाटना पड़ा।

सड़क किनारे खुद कर डाली गई मिट्टी न हटाने से हल्की बारिश होने पर सड़क पर फिसलन हो जाती है। जिससे कई बार बाइक सवार गिरकर जख्मी हो चुके हैं।

पदमपुर निवासी करुणेश कुमार तुलसीराम बसिया निवासी मनोज कुमार असदा मऊ ग्राम प्रधान रमाकांत गुड्डू तिवारी आदि लोगों का कहना है। गैस पाइपलाइन डालने में मनमाने ढंग से काम किया जाता है।

कहीं-कहीं पर सड़क से 2 मीटर भी नहीं छोड़ा जाता है और उस से निकली मिट्टी को सड़क पर ही डाल दिया जाता है।

जिससे अक्सर लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
रिपोर्ट-रणविजय सिंह

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: