सपा भाजपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं-सतीश चंद्र मिश्रा

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
भाजपा सरकार के समय मे सभी वर्गो के साथ छलावा किया गया है।महिलाओ की सुरक्षा का दावा भी हवा हवाई है।

यह बात बसपा के राष्टीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने यूनियन इंटर कालेज रामनगर के परिसर मे प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला के समर्थन मे चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि के रुप मे व्यक्त की।उन्होने आज उत्तर प्रदेश मे प्रति घंटे एक महिला बलात्कार का शिकार हो रही है।

सपा सरकार का तो कभी कोई ठिकाना नही रहा है गुडंई और अपराध की एक लम्बी फेहरिस्त है।भाजपा और सपा लडाई झगडा करवाने मे अव्वल है।

बहन मायावती जी ने सभी वर्गो के हित मे कार्य करने का काम किया।बहन जी जब मुख्यमंत्री बनी तब यू पी मे साढे छः हजार मेगावाट विद्मुत उत्पादन था उन्होने जिसे साढे तेरह हजार मेगावाट तक पहुचाया।कानून का राज था हिन्दू मुस्लिम सभी को न्याय मिला।

आज यह सरकार केवल धोखा परोस रही है।अब सरकारी नही ठेकेदारी प्रथा के तहत नौकरी मिलेगे।इनके मंत्री बेरोजगारो को पकौडा बेचने की सलाह दे रहे है।चुनावी रैली के विशिष्ट अतिथि कपिल मिश्र ने कहा भाजपा सरकार आरक्षण के नाम पर धोखा देने का कार्य कर रही है।

युवाओ को रोजगार देने के बजाय दो करोड नौकरियो को छीनने का कार्य किया।लीकेज बहुत है कीचड और न फैलाये।इनके हट जाने मे ही सबकी भलाई है।

भारी भीड के आने और देर तक मौजूद रहने से गदगद दिख रहे बसपा प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला ने कहा कि थाना तहसील ब्लाक वाले सबके सब परेशान है।अवैद्म वसूली चरम पर रही है।

आप लोगो ने मुझे इस बार मौका दिया तो योजना वद्व तरीके क्षेत्र का विकास करुगा।जिससे दल्लो का कोई स्थान नही होगा।

जिला बार के पूर्व महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने क्षेत्रीय विधायक के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि सपा सरकार मे मेज के नीचे से रिश्वत ली जाती थी लेकिन योगी सरकार मे मेज के ऊपर से इस सरकार ने सबको पीछे छोड दिया।

रैली मे विचार व्यक्त करने वालो मे एम एल सी दिनेश चन्द्रा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम उपाध्यक्ष राम प्रताप मिश्रा विधान सभा अध्यक्ष सूरज रावत वरिष्ठ अधिवक्ता जी के शुक्ला भगवान दीन चौधरी

विजय कान्त मिश्र पूर्वी डीडीसी देवी शरण यादव शेष कुमार वर्मा बराती लाल गौतम सोनेलाल गौतम शामिल रहे।इस मौके पर भारी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्भ्रान्त जन और महिलाये मौजूद थी।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: