धूमधाम से मनाई गई रंगों का पर्व होली

 

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
उत्साह,उमंग और रंगों का त्यौहार होली विभिन्न चौराहों और गली मोहल्लों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ।

होली जलाने के पूर्व पूजा अर्चना और परिक्रमा की गई फिर होलिका दहन किया। विभिन्न गली,मोहल्लों और चौराहों पर होलिका दहन स्थलों पर एकत्रित नागरिकों युवकों ने होलिका दहन का प्रसाद वितरित किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार को सुबह से ही बच्चों युवकों की टोलियां रंगों से होली खेलने के लिए निकल पड़े और एक दूसरे के घर जाकर रंग डालकर होली का आनंद लिया और हुडदंग मचाया।पंखुड़ी सिंह,विष्णु सिंह,सिद्धि सिंह,

शरद पाठक,अमन,वरदान शुक्ला,अहम समेत अन्य बच्चो ने देरशाम तक खूब मस्ती की,लोगों पर अवीर रंग गुलाल फेंककर होली की बधाई दी।

क्षेत्र के तोरई गांव जरौली किठैय्या टिकरा बाँसुपुर रतौली सिल्हौर दुल्लापुर सोहासा खेवराज पुर बेलिया,मवैय्या पहला लकड़ियां दांदूपुर घटमापुर सूपामऊ देवीगंज असन्द्रा भिटरिया बनीकोडर समेत पूरे क्षेत्र में होली,पुष्प होली,

कपड़ा फाड़ होली का रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।वही प्रशासन व सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से अप्रिय घटना नही हुई

सकुशल रंग पर्व होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
विशेष संवाददाता श्रेयांश सिंह सूरज

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: