विकास कार्यो में बरती जा रही है जमकर लापरवाही

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
तैयार होने से पूर्व ही दरकने लगी पार्क के बाउंड्री। गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यो में बरती जा रही लापरवाही।शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भ्रष्टाचार के चलते विकास की योजनाएं पूर्ण होने से पूर्व ही दरक रही है। विकासखंड सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत सैदनपुर में लाखों रुपए की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत पार्क का निर्माण कराया गया जो अभी पूरी तरीके से शासन के मंशा के अनरूप बनकर तैयार भी नहीं हुआ है।

किंतु अभी से ही घटिया सामग्री के प्रयोग होने से बाउंड्री वाल जगह-जगह से दरक रही है। जिससे इसके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की कहानी खुद ब खुद बयां होती नजर आ रही है। रंग रोगन से परिपूर्ण दीवारों के दरकने पर यहां के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

यह पार्क करीब सात लाख की लागत से बनवाया जा रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय शुक्ला ने बताया कि पार्क की दरकने की कोई जानकारी नहीं है।जल्द ही इसकी जाँच की जाएगी।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: