रोजेदारों के द्वारा अदा की गई अलविदा की नमाज

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
माह ए रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई। बदोसराय किंतूर मरकामऊ सैदनपुर मैलारायगंज भवानीगंज आदि गांवों की मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में हजारों रोजेदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी।

अलविदा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में सुबह से ही अलविदा जुमा की तैयारी शुरू हो गई। दोपहर को पुरुषों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की।नए कुर्ता पायजामा पहनकर छोटे छोटे बच्चे भी जुमा अलविदा की नमाज में शामिल हुए।

मैलारायगंज में मस्जिद पर कोतवाली बदोसराय प्रभारी अमित मिश्रा उपनिरीक्षक मनोज कुमार आदि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में नमाज पढ़ी गयी। वैसे तो इस्लाम में हर जुमा की अहमियत है, पर रमजान का आखिरी जुमा होने के चलते यह खास हो जाता है।

जुमा अलविदा की नमाज के साथ ही ईद का इंतजार बेकरारी में बदल गया। ईद के अवसर पर बाजार भी गुलजार हो गए हैं। मुस्लिम समाज के लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: