ब्लाक प्रमुख ने केवलापुर गांव का किया निरीक्षण

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ब्लाक प्रमुख ने केवलापुर गांव का निरीक्षण किया साफ सफाई रखने के लिये ग्राम प्रधान  व सफाई कर्मियों को दिए निर्देश।विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के केवलापुर गांव में चेचक का प्रकोप भयानक रूप से बच्चों में फैल गया।जिससे लोग परेशान हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर दवाओं का वितरण करके एंटी लारवा का छिड़काव कराया है। शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय शुक्ला ग्राम सचिव चन्द्र शेखर गुप्ता

के साथ गांव पहुची जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस दिन से यह रोग गांव में फैला हुआ है।

जिससे अधिकतर बच्चे परेशान हैं
चेहरे पर बड़े-बड़े छाले और खुजली बच्चों का जीना दुश्वार किए हैं।प्रमुख ने    ग्राम प्रधान जसवंत यादव को गांव में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया ।इस मौके पर असीम श्रीवास्तव सुधांशु वर्मा मदन वर्मा अंकित बघौरा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: