कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को वितरित की गई टूल किट

न्यूज 22 इंडिया
मसौली बाराबंकी
जलमिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्लम्बर, राजमिस्त्री, मोटर मैकेनिक, पम्प आपरेटर, फिटर का कार्य करने वाले कारीगरों के दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने टूल किट का वितरण किया।

कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को टूल किट देते हुए एडीओ पंचायत जानकीराम ने कहा कि
सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास, आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र है। सभी को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना आत्मनिर्भरता का प्रमुख उद्देश्य है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगर अपनी हुनर का आत्मसात कर जीवन को सफल बना सकते है जलमिशन योजना के तहत यह कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगा।

स्वजन फाउंडेशन के डायरेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि  प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवक और युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनको हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है.जलमिशन योजना के तहत प्लम्बर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, पम्प आपरेटर व राजमिस्त्री की ट्रेनिंग कराकर टूलकिट भी मुहैया कराई जा रही है।

दो दिवसीय कार्यशाला में 15 ग्राम पंचायतों के 181 कारीगरों को टूल किट वितरित की गई।
इस मौके पर ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर सबा फातिमा, देवेंद्र कुमार, विनय कुमार, लक्ष्मी जायसवाल ने प्रशिक्षित किया।
रिपोर्ट-विकास चौहान

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: