ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवदेन करे-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
अन्य पिछड़े वर्ग के लिए ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन आमंत्रित किया है।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बाराबंकी मंजरी भारद्वाज द्वारा बताया गया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है।

वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों को ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है।

आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 16 मई 2022 से 23 मई 2022 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट www.backwardwelfareup.gov.in   पर दिये गये लिंक एवं  obccomputertraining.upsdc.gov.in    से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

इस हेतु दिशा-निर्देश समय-सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। मंजरी भारद्वाज द्वारा बताया कि आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय,

विकास भवन, बाराबंकी अथवा निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10 वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ में 23 मई, 2022 तक सायं 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक,

पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: