रक्तदान व मरणोपरांत नेत्रदान पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
रक्तदान को महादान की संज्ञा से सुशोभित किया गया है। क्योंकि किसी व्यक्ति का एक यूनिट रक्तदान किसी अन्य व्यक्ति का पूरा जीवन बचाती है।इस मुहिम में तहसील रामसनेहीघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर में रक्तदान व मरणोपरांत नेत्रदान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ खाद्य व रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया।
समाजसेवी व मंडल महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा आशीष सिंह के संयोजन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान एवम् नेत्रदान पंजीकरण शिविर सीएचसी रामसनेही घाट में आयोजित किया गया।इस अवसर पर आशीष सिंह ने अपने जन्मदिवस पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा के साथ वृक्षारोपण भी किया।
आशीष सिंह के नेतृत्व में रक्तदान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान लगभग 70 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण कराया।वहीं मरणोपरांत नेत्रदान के लिए 09 वर्षीय आशीष सिंह के भतीजे सिद्धार्थ सिंह , अमरदीप, अमित व प्रभाकर तिवारी सहित कुल 23 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण भी कराया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा-हम गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमारे बीच ऐसे युवा है जो समाज और देश के हित में अग्रसर है।मैं बधाई देता हूँ कि आप निरंतर आगे बढ़ते रहे।इस मुहिम में मैं हमेशा आपके साथ हूँ।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा, टोल प्रबंधक अरेंद्र सिंह चौहान, अजय शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक संदीप तिवारी, डॉ रईस खान, प्रांजल सिंह, जितेन्द्र कुमार, राकेश सिंह मुन्ना,
श्रेयांश सिंह सूरज,करन कुमार, अमर दीप, आयुष सिंह,रिशु गुप्ता, अनिल यादव, मधुकर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव सहित असंख्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्रेयांश सिंह सूरज