विकास कार्यों का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
गांवों में भारत सरकार की योजनाओं से किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करने केन्द्रीय टीम विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर पहुची।

टीम ने विरौली मुश्काबाद सोंधवा दुर्जनपुर गांवो मे मनरेगा द्वारा कराये गये विकास कार्यो तथा प्रधानमंत्री आवासों का हाल जाना।केंद्रीय टीम के आने की सूचना कई दिनों पूर्व विकासखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों को हो गई।

जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गांवो में दिन-रात एक कर किए गए विकास कार्य की कमियों को छुपाने के लिए जुटे रहे।

शनिवार को केन्द्रीय जांच टीम सुरेश चन्द्र के नेतृत्व मे टीम सबसे पहले विरौली फिर मुश्काबाद सोंधवा तथा दुर्जनपुर गांवो मे मनरेगा द्वारा करवाये गये विकास कार्यो तथा प्रधान मंत्री आवासों की जांच किया।

जांच मे मनरेगा कार्य रेसिवो के अनुसार तथा चारों गांवो मे प्रधान मंत्री आवास पूर्ण तथा ग्रामीणों ने जांच अधिकारी को अपने अपने आवास दिखाये। जांच टीम ने चौपाल लगाकर लोगों से समस्याओं व किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली।

इस मौके पर बीडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह पूनम भोले राममनोहर आदि अधिकारी जांच टीम में शामिल रहे। इस मौके पर एपीओ मनरेगा राघवेंद्र पान्डेय टीए अखिलेश कुमार सुरेश यादव अशोक यादव आदि ग्राम सचिव विरौली प्रधान अनिल कुमार वर्मा मुश्काबाद प्रधान नीलम सोंधवा प्रधान रामसिंह दुर्जनपुर प्रधान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: