तेज हवा से आम की फसल को पहुंचा भारी नुकसान

न्यूज 22 इंडिया
मसौली बाराबंकी
सोमवार की दोपहर अचानक आसमान में छाय बादल एव तेज हवा के साथ करीब एक घंटे तक तेज बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। वही तेज हवा के कारण कई स्‍थानों पर पेड़ आदि गिर जाने से राहगीरों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर आंधी के चलते आम की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगो को सोमवार की दोपहर तेज हवाओं और बारिश ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया।

जहां एक ओर भीषण गर्मी के बीच इस बारिश ने राहत दी वहीं तेज हवाओं के कारण कई स्‍थानों पर पेड़ आदि भी टूटकर गिर जाने से लोगों को मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा।

सोमवार को अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश व  तेज हवा से मौसम ठंडा हो गया है। तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं बारिश व तेज हवा चलने के कारण कई जगहों पर बिजली हो गयी है। बिजली के टूटे तारों को सही करने के लिए बिजली कर्मी जुटे हुए  है।

  अभियंता जेपी सिंह ने बताया कि बिजली व्यवस्था को जल्द सुचारू कर दिया जाएगा।
वहीं तेज हवा से आम उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है। आम उत्पादक कल्लू कुरैशी एव मो0 सफी ने बताया कि आंधी व तेज हवा चलने से कच्चे आम पेडों से टूट कर नीचे गिर गए है।

इससे आम की फसल को नुकसान हुआ है। क्षेत्र में अब तक यह पहली बड़ी आँधी हैं जिससे बागों से करीब 10 से 15 प्रतिशत पेड़ों पर लगा आम नीचे गिर गया है।
रिपोर्ट-विकास चौहान

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: