बड़े मंगलवार को किया गया विभिन्न स्थानों पर भण्डारे का आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ज्येष्ठ माह के    द्वितीय बडे मंगल पर हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने किया पूजा पाठ।पुरे क्षेत्र भर में जगह जगह शीतल पेय जल शरबत हलवा पूडी सब्जी छोला चावल बूंदी आदि प्रसाद वितरण के साथ साथ क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में पुरे दिन पूजा पाठ होता रहा।
बदोसरांय राजपुर कोटवाधाम डूडी मरकामऊ कटका किन्तूर पंजरौली खोर सैदनपुर रामपुर बिकौली बनौक रमसहांय खजुरिहा दरिगापुर सिरौलीगौसपुर आदि स्थानों पर पूडी सब्जी बूंदी शरबत हलवा आदि सामग्री का पुरा दिन प्रसाद वितरण होता रहा।

कस्बा बदोसरांय में अवस्थी मार्केट पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व अध्यापक रामकुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया। रसूलपुर में कमलेश कुमार के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे छोला चावल हलवा का प्रासाद वितरण किया गया ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने किया।मुंसी पुरवा गांव में भंडारे का आयोजन किया गया

जिसका शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय रामनगर विधानसभा संयोजक अमित पाण्डेय प्रह्ललाद कनौजिया पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष मुकेश यादव विकास मौर्य आलोक कनौजिया  आदि ने पूजा पाठ कर भण्डारे का शुभारंभ कर प्रसाद ग्रहण किया।राजापुर गांव में प्रत्येक वर्षो की भाँति इस वर्ष भी प्रधान गोपी चंद वर्मा के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया

जिसमे छोला चावल पूड़ी सब्जी बूंदी आदि का प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर सतीश गुप्ता आलोक वर्मा चंद्रेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: