लेखपाल गाँव गाँव में कैंप लगाकर कर रहे किसान सम्मान निधि की जांच

न्यूज 22 इंडिया
सिद्धौर बाराबंकी
किसान सम्मान निधि का सोशल ऑडिट क्षेत्रीय लेखपाल व कृषि विभाग के द्वारा क्षेत्र के मिर्जापुर व छूलापाही गांव में बैठक कर किया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक लोग अपात्र पाए गए।

    मंगलवार को क्षेत्रीय लेखपाल आनंद प्रकाश व कृषि विभाग के प्रमोद सिंह द्वारा ग्राम प्रधान की मौजूदगी में विकास खंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में 264 लोग किसान सम्मान निधि पा रहे थे। उनकी टीम की जांच के बाद भूमिहीन मृतक डबल सम्मान निधि पा रहे लगभग 45 लोग अपात्र पाए गए।

वही छूलापाही गांव में 296 लोग किसान सम्मान निधि पा रहे थे। जिनकी जांच उक्त टीम द्वारा की गई तो 81 लोग अपात्र पाए गए जिनमें ओम हीम मृतक डबल सरकारी नौकरी कर रहे लोग शामिल हैं ।

यह जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल आनंद प्रकाश ने दी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 27 मई को अरूई व सुसवाई 28 मई को मोहम्मदपुर चंदी सिंह 31 मई को कन्हापुर तथा 1 जून को नगर पंचायत सिद्धौर कार्यालय पर किसान सम्मान निधि पा रहे लोगों की जांच की जाएगी।
रिपोर्ट-रणविजय सिंह

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: