हेल्थ केयर पाठक ट्रांसपोर्ट सहित कई स्थानों पर हुआ बालाजी का भंडारा हजारों ने ग्रहण प्रसाद

न्यूज 22 इंडिया
हैदरगढ़ बाराबंकी
श्री राम भक्त हनुमान की जेठ माह के मंगलवार को पूजा अर्चना बंदना भंडारा सुंदरकांड का पाठ करने का लाभ मिलता है बालाजी महाराज अपने भक्तों की सारी बाधाएं दूर करते रहते हैं उसका जीवन सुख मैं हो जाता है यह बात भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने दूसरे मंगलवार को आयोजित भंडारे का शुभारंभ करते हुए कहीं।

जेठ माह के दूसरे मंगलवार को बालाजी महाराज का भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने बाराबंकी रोड स्थित अग्रवाल हेल्थ केयर द्वारा आयोजित भंडारे का भोग लगा करके वीर हनुमान के जयकारे लगाए तथा भक्तों को पूड़ी सब्जी का भंडारा काफी देर तक चलता रहा

इसके अलावा बछरावां रोड पर पाठक ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर दूसरे बड़े मंगल पर आयोजक भानु प्रताप पाठक उर्फ बेचू पाठक द्वारा सुंदरकांड का पाठ करा कराकर बाला जी महाराज का आरती पूजन व भोग लगाकर पूरा दिन पूड़ी सब्जी बूंदी का भंडारा आयोजित किया गया नगर के लिलोरा वार्ड में बालाजी का भंडारा कृष्णा स्टूडियो के सौजन्य में बूंदी का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया।

नगर के सब्जी मंडी वार्ड के सभासद विपिन साहू के द्वारा वीर हनुमान का भंडारा किया गया इसके अलावा नगर में कई स्थानों पर वीर हनुमान का भंडारा भक्तों द्वारा किया गया सिरी विजई हनुमान जी महाराज व संकट मोचन मंदिर पर भक्तों ने सुबह सबसे पहले दर्शन करके प्रसाद चढ़ाया मंदिरों की रौनक देर रात तक बनी रही।

नगर में जेठ माह के दूसरे मंगलवार पर आयोजित बजरंगबली के विभिन्न भंडारों में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित राजकुमार झुनझुनवाला राजेंद्र अग्रवाल रविंद्र अग्रवाल भानु प्रताप पाठक उर्फ बेचू पाठक सौरभ मिश्रा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक समाजसेवी पिंटू सिंह अधिवक्ता कमल मिश्रा राम नेवाज त्रिवेदी आंसू मिश्रा सुशील पाठक रमेश पाठक

सौरभ पाठक ऋषभ पाठक सभासद पंकज अग्रवाल रामप्रकाश गुप्ता सोनू दुबेदी ज्ञान सिंह भाजपा नेता रिंकू रावत शिवा वर्मा मीडिया प्रभारी लव कुमार सहित भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट-राकेश पाठक

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: