बायू हेल्थ केयर द्वारा मानसिक एवं न्यूरो चिकित्सा के द्वारा लगा कैम्प

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
कस्बा मसौली निवासी साइटिका का सफल इलाज करने वाले स्व0 हाजी समी जरार्ह की स्मृति में गुरुवार को बायू हेल्थ केयर द्वारा मानसिक एवं न्यूरो चिकित्सा का निःशुल्क कैम्प में दो सैकड़ा से अधिक मरीजो का पंजीकरण किया गया।

असिस्टेंट प्रोफेसर एरा मेडिकल कालेज के डाक्टर कुशाग्र वर्मा ने मरीजों को देखने के दौरान कहा कि हमारे देश में सबसे तेजी से मानसिक रोग का खतरा बढ़ रहा है।जिस कारण बहुत से लोग आत्महत्या के शिकार हो रहे है।

जिसमे सबसे ज्यादा मोबाइल के कारण  बच्चों में मानसिक का प्रकोप बढ़ रहा है।
         डॉ0 वर्मा ने बताया कि हमारे जीवन में कोई बड़ा हादसा, परिवारिक समस्या, आर्थिक समस्या, हार्मोन में आए बदलाव, थायराइड, प्रसव,रजोनिवृत्ति, मौसम में परिवर्तन आदि के कारण भी व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।

डॉ0 वर्मा ने बताया कि इस रोग से बचने के लिए अधिक से अधिक समय तक लोगों के बीच में रहे एवं जब आपको इसकी समस्या पैदा हो तो तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें।

और डाक्टर को खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताए और डिप्रेशन से बचने के लिए उन लोगों के साथ रहे जो आपको मोटिवेट करें।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक जावी किदवाई एव आयज अहमद की देखरेख में 215 मरीजों की जांच एवं दवा दी गई है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: