जगह जगह हुए भण्डारे पूरे दिन हनुमान जी का हुआ गुणगान

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ज्येष्ठ माह के  तृतीय बड़े मंगल पर क्षेत्र में जगह जगह हुए भण्डारे।हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने किया पूजा पाठ।पुरे क्षेत्र भर में जगह जगह शीतल पेय जल शरबत हलवा पूडी सब्जी छोला चावल बूंदी आदि प्रसाद वितरण के साथ साथ क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में पुरे दिन पूजा पाठ होता रहा।

मरकामऊ में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय प्रबन्धक सुधा रानी वर्मा के द्वारा विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व कैबिनेट  मंत्री राकेश वर्मा ने किया।कस्बा बदोसरांय में पत्रकार अंकित गुप्ता के द्वारा सुंदर कांड पाठ व विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया।

जिसमें छोला चावल हलवा आदि का प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर अमन गुप्ता रामराज गोल्डी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।बदोसराय सुमित गुप्ता के द्वारा छोला चावल हलवा का प्रासाद वितरण किया गया।हजरतपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य अंशु कुमार के द्वारा पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया।

कटोरवा गांव में ब्रमदेव बाबा के स्थान पर उमेश वर्मा के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।शाहगढ़ में वीरेंद्र तिवारी के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।बरौलिया गांव में रामलीला समिति के द्वारा आयोजन किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा चंद्रेश वर्मा इन्द्रेश वर्मा मोनू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

चौखडी में भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह टीपू के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।सिरौलीगौसपुर ब्लाक परिसर में भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय मुलायम यादव अमित पाण्डेय बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया।

इस मौके पर असीम श्रीवास्तव सहायक विकास खण्ड अधिकारी पँचायत अभय शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमाफ अशोक कुमार चन्द्रशेखर गुप्ता वीरेंद्र तिवारी मनीष शुक्ला धर्मेन्द्र वर्मा कुलदीप श्रीवास्तव अर्चना वर्मा डॉ सन्तोष सिंह ओंन मियां सुंदर लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: