अधूरे आवासों का किया जाएगा सत्यापन-ज्ञानेंद्र सिंह

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी जिनके खाते मे दो किस्तें पंहुच गंयी है वह लाभार्थी छत लेविल तक आवास निर्माण पूर्ण करे नही तो होगी विधिक कार्यवाही।

खंण्ड विकास अधिकारी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी जिनके खाते मे आवास निर्माण की दोनो किस्तें पंहुच गयीं है वह लाभार्थी आवासों को छत स्तर तक शीघ्राति शीघ्र पूरा कर ले नही तो जांच करवा उन लाभार्थियों के विरुद्व विधिक कार्यवाही की जायेगी।

ब्लाक सभागार में खंण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी जिनके खातों मे आवास निर्माण की दोनों किस्तें पंहुच गयी है।

सभी लाभार्थी अपने अपने आवासों को छत लेबिल तक शीघ्राति शीघ्र पूर्ण करें यदि आवास निर्माण मे विलम्ब किया तो उन लाभार्थियों के विरुद्व विधिक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: