एंबुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा-बच्चा सुरक्षित

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर, बाराबंकी
102 एंबुलेंस में कर्मचारियों व आशा की मदद से कराया गया सुरक्षित प्रसव जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती।
बता दें कि, तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम भुडवा निवासी सुनीता पत्नी रामबरन को प्रसव पीड़ा हुई, प्रसव पीड़ा के बाद रामबरन ने 102 एंबुलेंस से सहायता मांगी जिस पर मौके पर पहुंची 102 एंबुलेंस नंबर यूपी 41 जी 3550 प्रसव पीड़िता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई,
किंतु रास्ते में प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ने के बाद एंबुलेंस में मौजूद चालक प्रदीप कुमार, ईएमटी रामशरण चौरसिया व आशा की मदद से महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया।
सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं डॉक्टरों के अनुसार के महिला व बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जहां उनकी देखभाल डॉक्टरों की निगरानी में की जा रही है।
रिपोर्ट-सचिन कुमार