पेड़ काटने गया युवक पेड़ की चपेट में आने से मौत

लोकभारती न्यूज ब्यूरो
सिद्धौर बाराबंकी
कोठी थाना क्षेत्र से जैदपुर थाना क्षेत्र में पेड़ काटने गए एक लगभग 26 वर्षीय युवक पर पेंड़ गिरने से मौत हो गई।
कोठी थाना क्षेत्र के बेंदियामऊ निवासी बरसाती रावत का लगभग 26 वर्षीय पुत्र दयाराम जैदपुर थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव में यूकेलिप्टस का पेड़ काट रहा था। कि अचानक पेड़ उसके ऊपर ही गिर गया।
जिसकी चपेट में आने से दयाराम गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन फानन उसके भाई व साथ में लकड़ी काट रहे साथियों ने उसे सीएससी सिद्धौर पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे
सिद्धौर चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-रणविजय सिंह