कोटवाधाम अघहरण सरोवर का होगा कायाकल्प

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
सतनामी संप्रदाय के महान संत श्री जगजीवन दास साहब बड़े बाबा की तपोस्थली श्री कोटवा धाम स्थिति अघहरण सरोवर को सुंदरीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है।

गुरुवार को भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेकानंद पाण्डेय महंत नीलेंद्र बक्स दास ने खंड विकास अधिकारी के साथ विधिवत पूजा अर्चना करके इसकी आधारशिला रखी। इस अघहरण सरोवर में साल के बारहों माह बड़े बाबा के श्रद्धालु भक्त आकर स्नान आचमन आदि करते हैं।

वर्षों पुराना यह सरोवर काफी जर्जर हो चुका था। इसके सौंदर्यीकरण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी किंतु इसमें अधिक धन खर्च होने के कारण इसका जीर्णोउद्धार करा पाना सम्भव नही हो पा रहा था।

केंद्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना लागू किए जाने के बाद ग्राम प्रधान बंदना दास द्वारा सरोवर को इस योजना में शामिल कराने का प्रयास शुरू किया गया। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी के सहयोग से इसका चयन अमृत सरोवर योजना में हो गया ।

लगभग 60 लाख रुपये की कार्ययोजना बनाकर गुरुवार को इसकी आधारशिला रखी गयी। इसके निर्माण से पूर्व सिल्ट सफाई का कार्य आधार शिला रखने के साथ ही शुरू हो गया है।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह पंचायत सचिव आलोक भास्कर अवर अभियंता अजय सिंह समाजसेवी दुर्गेश दिक्षित मयंक बाजपाई दीपक बाबा प्रेम मास्टर सुरेश तिवारी साहब प्रसाद यादव दिनेश रावत श्याम मनोरथ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: