मानवता की मिसाल बने कोतवाली रामसनेही घाट के कोतवाल बुजुर्ग का कराया अंतिम संस्कार

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने दिया मानवता का परिचय, कोतवाली क्षेत्र में प्रयागदास कुटी पर अपनी पत्नी के साथ रहे रहे लगभग 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने सारी व्यवस्थाएं कराकर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराकर मानवता की मिसाल पेश की जिसकी लोग प्रशंशा कर रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 90 वर्षीय बाबादीन पुत्र स्वगीय रामौतार निवासी बकसुपुर थाना दरियाबाद अपनी पत्नी माया देवी के साथ पिछले कई वर्षों से कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र में भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर गोकुला गांव के निकट स्थति प्रयागदास कुटी पर रहकर पूजा पाठ करते थे,

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बुज़ुर्ग 90 वर्षीय बाबादीन की स्वाभाविक मृत्यु हो गई इसकी सूचना कोतवाली निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा को मिली तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची जहां पर जांच पड़ताल करते हुए लोगो से जानकारी ली,

मृतक की पत्नी भी बुजुर्ग होने के कारण मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए असमर्थ दिखाई दिया और कोतवाल ने अंतिम संस्कार के लिए कुछ समय इंतजार किया जिसके बाद अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाले सामान की व्यवस्था न हो पाने की स्थित में उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए नियमानुसार अंतिम संस्कार की सभी जरूरी चीजों को मंगवाकर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया

जिसके बाद क्षेत्रीय लोगो द्वारा कोतवाल की प्रशंसा की।इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जानकारी ली तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए बुजुर्ग का नियमानुसार अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: