घर के सामने बंधी बकरियां हुई चोरी

न्यूज 22 इंडिया
सिद्धौर बाराबंकी
असंद्रा थाना क्षेत्र में बीती रात एक मकान के सामने बंधी चार बकरियां चोर खोल ले गए।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

असन्द्रा थाना क्षेत्र के पूरे मकरंद मजरे सूरजपुर गांव में बीती रात हरिश्चंद्र रावत के मकान के सामने बंधी चार बकरियां अज्ञात लोग खोल ले गए।घटना के समय परिजन गहरी नींद में सोए थे ।

गुरुवार सुबह हरिश्चंद्र की पत्नी जब सोकर उठी तब उसे बकरी चोरी होने की जानकारी हुई।हरिश्चंद्र के भाई दिनेश ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी।
रिपोर्ट-रणविजय सिंह

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: