डायवर्जन के चलते यातायात व्यवस्था रही अस्त-व्यस्त

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
पड़ोसी जनपद अयोध्या में सावन मेले को लेकर लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर दरियाबाद ओवरब्रिज के निकट डायवर्जन करके गोरखपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भिटरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेस पर भेजा गया जिससे पूरे दिन यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही।

विदित हो कि सावन महीने में अयोध्या में कांवडियों का आवागमन शुरू हो जाने से भीड बढ गयी है। इस दौरान अयोध्या जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है

जिसके चलते गोरखपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में दरियाबाद ओवर ब्रिज के निकट रोक कर भिटरिया चौराहे होते हुए हैदरगढ़ की ओर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर भेजा गया। इस दौरान भारी वाहनों से राजमार्ग पर लखनऊ से अयोध्या जाने वाली लेन जाम हो गई

जिसके बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वाहनों को हैदर गढ़ की ओर भेजा। भारी वाहनों की लगातार आवागमन से भिटरिया चौराहा जाम की चपेट में रहा जिससे यात्रियों के साथ ही विद्यालय से आने जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कत उठानी पड़ी।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: