बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

न्यूज 22 इंडिया
हैदरगढ़ बाराबंकी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में ग्राम्यांचल इंटर कॉलेज हैदरगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

इस अभूतपूर्व सफलता से ग्राम्यांचल शिक्षा संकुल में हर्ष का माहौल है।हाई स्कूल की परीक्षा में सुमित ने 78’8% प्रथम, नकुल शर्मा ने 78’3% द्वितीय तथा आनंद मिश्रा ने 73′ 5% तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिव्या सिंह 84’4%,प्रियांशी द्विवेदी 82′ 4% तथा नित्या शुक्ला ने 81’6% स्थान हासिल कर क्षेत्र व समाज का मान बढ़ाया।

ग्राम्यांचल सेवा समिति की चेयरपर्सन श्रीमती प्रेमा अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को शील्ड तथा उनके माता-पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है।

यदि लक्ष्य को निर्धारित कर लिया जाए तो कामयाबी की राह आसान हो जाती है। कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रेरणा व लगन के साथ दृढ़-निश्चय की आवश्यकता होती है। सफलता केवल उन लोगों के हाथ आती है जो अपने दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य का पीछा करते हैं।

वही प्रधानाचार्य प्रेम कुमार गुप्ता ने कहा कि सफलता एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन को सार्थक बनाती है। बिना लक्ष्य के जीवन का कोई मोल नहीं होता है।व्यक्ति को लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपने ध्यान को केंद्रित करना चाहिए।

समाजसेवी अतुल सिंह ने संस्कारों की बात कही।इस अवसर पर प्रबंधक शिव कुमार चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, शरद अवस्थी,दिनेश शुक्ला, जगदीश चंद्र बाजपेई सहित समस्त अभिभावक व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राकेश पाठक

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: