फांसी के फांदे से लटका मिला युवक का शव

न्यूज 22 इंडिया
सतरिख बाराबंकी
सतरिख थाना क्षेत्र के लखाईचा गांव में आज लग भग तीन बजे दिन में गांव के पास से गुजरी छोटी नहर के किनारे फाँसी से झूला मृतक युवक का नाम नीरज रावत उम्र (23) वर्ष बताई जा रही है।
मृतक के पिता का नाम स्वर्गीय विसंभर रावत है ग्रामीणों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा और कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
नीरज के घर मे अब माँ और बहन बची है जिसमे बड़ी बहन की शादी हो गई है और छोटी बहन रीमा बची है नीरज घर का इकलौता लड़का था। घटना से परिवार मे कोहराम मचा है और गांव मे सन सनी फैली है ।
घटना गांव से बाहर घटित हुई है जिससे क्षेत्र में भय व्यापत हो गया है थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया है की युवक ने खुद आत्महत्या किया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-जय किशन