लाखों ने गंवाई जान करोड़ों हुए बर्बाद विभाजन की विभिषिका को रखना याद

न्यूज 22 इंडिया
निंदूरा बाराबंकी
विकास खंड निन्दूरा के कस्बा टिकैतगंज में
आजादी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम 14 अगस्त विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के तहत
एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य को लेकर कस्बा टिकैतगंज अशोक विद्या मंदिर से टिकैतगंज कस्बे के अंदर मौन जुलूस निकाला गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी जी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लिए मौन जुलूस निकालकर विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाया।

14 अगस्‍त, 1947, इतिहास की वो तारीख जिसने देशवासियों को ऐसा दर्द दिया, जिसे वो ताउम्र नहीं भूल पाए. यह वो दिन था जब भारत दो टुकड़ों में बंट गया. भारत और पाकिस्‍तान.

14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को अलग राष्‍ट्र घोष‍ित किया गया। यह बंटवारा देश का नहीं बल्कि दिल, रिश्तों और भावनाओं का था ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय मौर्य, विनय शुक्ला,श्रीस रावत, विशाल सिंह, प्रदीप रावत, मुकेश सिंह,सनी निगम, सत्येन्द्र सिंह,मदन सिंह,

ज्ञानेंद्र सिंह, राजेश सिंह, आशीष सोनी, अर्जून तिवारी आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सामिल रहे ।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: