बड़ी सादगी के साथ पूरी रात चला मां भगवती जागरण

न्यूज 22 इंडिया
सूरतगंज बाराबंकी
पावन त्यौहार नवरात्रि के अवसर पर बीती रविवार ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश/एके कंस्ट्रक्शन के तत्त्वाधान में जश्न लान के सामने देवा रोड चिनहट लखनऊ में प्रथम मां भगवती के भव्य जागरण का आयोजन किया गया।

जिसमे टी सीरीज गायक/ फिल्म अभिनेता अविनाश मधुर घर में पधारो गजानन जी मेरे घर पधारो,चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,मैया तेरे भक्तो को तेरा ही सहारा है,मेरे घर में भी आओ मैया शेरो वाली,मैया तेरे ही सहारे मेरा परिवार है,

बेसहारों का सहारा तेरा दरबार है,माता रानी के भजनों की झड़ी लगा दी जिसमे भक्तगण पूरी रात झूमने को मजबूर हो गए। जागरण में भगवान गणेश,शेरावाली माता, भूत भावन भगवान भोलेनाथ सहित अनेकों झांकियां भी दिखाई गई जिसे देख दर्शक शेरा वाली माता व सभी देवी देवताओं के खूब जयकारे लगाए।

कार्यक्रम में देर रात तक भण्डारा चलता रहा। जागरण में ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उच्च न्यायालय अधिवक्ता रवि सिंह पटेल,सालिकराम सिंह,यादवेंद्र प्रताप,पूजा गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता डा.दिलीप सिंह यादव,योगी शर्मा एडवोकेट,प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल,प्रदेश महासचिव जयरायण पटवा,

एसआई आरपी सिंह,व्यापारी नेता लखनऊ अनमोल सिंह पप्पू,मनोज सिंह प्रधान महासचिव जनसत्ता दल लोकतांत्रिक बाराबंकी,राजकुमार सिंह,अमित सिंह,शिम्पी सिंह,सौरभ सिंह,अनुराग पांडेय,श्रवण कुमार सिंह,

ब्लॉक मीडिया प्रभारी सूरतगंज सत्यवान पाल,नितेश यादव,संदीप यादव,अयोध्या मण्डल प्रभारी छविराज सिंह,बाराबंकी जिला अध्यक्ष मो फारुख,अनिल यादव,महासभा सीतापुर प्रभारी लवकुश वर्मा,अनिल पाण्डेय,प्रमोद सिंह जिला मीडिया प्रभारी लखनऊ, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर मथुरा राजकुमार मौर्य,

महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष महजनी,चैतन्य सोनी,आदित्य सिंह जिला अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ,भानु प्रताप सिंह महासभा तहसील अध्यक्ष रामनगर,अजय रावत सुजीत,वाशु सिंह,पीर मोहम्मद,अयोध्या प्रसाद यादव,आलोक वर्मा,मान सिंह यादव,अमित यादव,पुष्पेंद्र वर्मा सहित तारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

समारोह में शामिल हुए सभी लोगों का कार्यक्रम आयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता आकाश,महासभा के प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-सत्यवान पाल

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: