मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की श्रद्धालुओं ने की पूजा

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा व हवन करके कन्याओं को भोज कराया।

नवमी तिथि को श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की धूप दीप फल फूल मिष्ठान के साथ पूजा तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन करके कन्याओं को भोजन कराया क्षेत्र के

महाभारत कालीन तीर्थ स्थल कुंतेश्वर धाम में श्री कुंतेश्वर उत्थान समिति के अध्यक्ष जयचंद यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से माता रानी के सजाए गए दरबार में मां सिद्धिदात्री का पूजन करके कन्याओं को कन्या भोज कराया साथ ही

साथ क्षेत्र के मरकामऊ बदोसराय बरौलिया खजुरिहा बरदरी कटका सैदनपुर सहादतगंज कोटवाधाम समेत विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर मां दुर्गा के अंतिम स्वरूप की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना व हवन करके कन्याओं को भोजन कराया गया।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: