बड़े ही श्रद्धा भाव से विसर्जित की गई माँ की प्रतिमाएं

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक पण्डालों में घर-घर और मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा की गई। बारिश के बीच बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई और मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए सरयू नदी ले जाया गया।

सभी भक्तों ने एक दूसरे का रंग लगाया। किंतूर रसूलपुर नामीपुर सिरौली बरौलिया आदि गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा शुरू की गई। सबसे आगे बैंडबाजों की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते चल रहे थे।

शोभायात्रा रसूलपुर गांव से प्रारंभ हुई बदोसराय बरौलिया किंतूर अमरा कटेहरा होते हुए सरदाहा घाट पहुंची।जयकारे लगाते हुए भक्तों ने मां की मूर्ति का विसर्जन किया।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: