ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया रैन बसेरे का शुभारम्भ

न्यूज 22 इंडिया
हैदरगढ़ बाराबंकी
असहाय , ठंड से परेशान ब्यक्तियो के सहारे हेतु नगर पंचायत हैदरगढ़ द्वारा रैन बसेरा बनवाया गया जिसका शुभारम्भ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महाजन सुमित राजेश ने किया इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे की साफ सफाई देखी ठंड से बचाव हेतु किये गए प्रबंध को देखा । नगर पंचायत द्वारा की गई ब्यवस्थाओ से संतुष्ट दिखे एव अन्य दिशा निर्देश दिए ।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महाजन सुमित राजेश ने कहा
गरीब असहाय ब्यक्तियो की मदद हेतु व उनके रात्रि विश्राम की समस्या न हो इसके लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है यहां दैनिकचर्या की प्रत्येक मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इस दौरान उन्होंने शौचालय की साफ सफाई पानी , अलाव आदि की स्थित को देखा इसके अलावा नगर पंचायत कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए । बताते चले कि शासन के निर्देश पर आम नागरिक , गरीब ,

असहाय ब्यक्तियो के लिए रात्रि विश्राम हेतु सुभाष वार्ड में रैन बसेरा बनवाया गया जिसका शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महाजन सुमित राजेश ने किया इस दौरान उन्होंने ब्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मातहतों को उचित दिशा निर्देश दिए इस दौरान मुख्य रूप से प्रेस क्लब प्रमुख श्री राकेश पाठक ,

विकास तिवारी , टैक्स कलेक्टर राजेन्द्र यादव , अंकित कुमार , राम करन , पिंकू अवस्थी ,सतगुरु , शनि , अरुण कुमार यादव , सर्वजीत आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-राकेश पाठक

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: