सामाजिक उत्थान की मजबूत कड़ी है शिक्षक – शरद अवस्थी

न्यूज 22 इंडिया
सूरतगंज बाराबंकी
शिक्षक समाज का उद्धारक है बगैर शिक्षक के समाज शून्य है। शिक्षा से ही विकसित समाज की कल्पना की जा सकती है।

उक्त उद्गार बीते बुधवार ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक अलंकरण समारोह के दौरान पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने व्यक्त किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे, व पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सूरतगंज के तत्वाधान में सेवानिवृत्त अध्यापक अजय सिंह,सुरेश चंद्र वर्मा,राम शंकर मिश्र,विनोद कुमार आदि अध्यापकों व साहित्यकारों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिव्या पांडे ने किया।कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय,राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय वर्मा,संघ के बाराबंकी जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह,भाजपा सूरतगंज मण्डल अध्यक्ष सुशील वर्मा,

वरिष्ठ शिक्षक जयराज सिंह,संघ ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह,रणधीर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री रामानंद वर्मा,शिक्षक यशपाल सिंह,रणवीर सिंह,मनीष सिंह,हंस कुमार सिंह,उपेंद्र सिंह नादान,अमित वर्मा,विकास सिंह,

अंकित शुक्ला,भाजपा मण्डल मंत्री राजीव शुक्ला राजू,सुनील वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक, साहित्यकारो सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सत्यवान पाल

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: