तालाब पर कब्जाधारियों जगह खाली करने के निर्देश

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर, बाराबंकी
तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही में मचा रहा हड़कंप गाटा संख्या की पैमाइश कर अवैध कब्जे को लेकर कब्जा धारकों को दिया अल्टीमेटम।

बता दें, कि फतेहपुर तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार शरद सिंह और लेखपाल आलोक वर्मा ने कस्बे के बाईपास रोड स्थित गाटा संख्या 253, 257 की पैमाइश करवा कर तालाब की सरकारी जमीन में गाटा संख्या 253 में आने वाली चार दुकानों व गाटा संख्या 257 में आने वाले तीन मकानों के अवैध अतिक्रमण से सरकारी जमीन को जल्द खाली करने का अल्टीमेटम दिया।

प्रशासन की ओर से नगर पंचायत का बुलडोजर मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचा, जिसके बाद लोगों की दरख्वास्त पर प्रशासन ने अल्टीमेटम देकर लोगों से उक्त सरकारी भूमि को जल्द खाली करने का निर्देश दिया है, सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने की स्थिति में प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सचिन कुमार

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: