ब्लॉक स्तरीय एफ.एल.एन. प्रशिक्षण हुआ संपन्न

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
शनिवार को विकासखंड बनीकोडर के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटवा सड़क में ब्लॉक स्तरीय एफ.एल.एन. प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान(एफ एल एन) शिक्षक कक्षा 4 व 5 में पढ़ने वाले बच्चों में कोविड-19 जैसे हुई अधिगम क्षति को पूर्ण करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण कैसे किया जाना है।

इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों को बेसिक एवं एडवांस स्तर में विभाजित करते हुए भाषा एवं गणित शिक्षण कार्य करने पर आधारित शिक्षण किया जाना है।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने सभी प्रशिक्षुओं को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को विद्यालय में लागू करने की बात कही प्रशिक्षण में प्रथम संस्था से रागिनी शर्मा,शिल्पी,

ए. आर.पी.अतुल कुमार गुप्ता,अखिल सिंह यादव, संजय सिंह व दीपक कुमार प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के समस्त प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय के दो दो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: