बिना जाति धर्म देखे विकास की गंगा बहा रही सरकार-विधायक साकेन्द्र वर्मा

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर, बाराबंकी
सरदार वल्लभभाई पटेल ऑडिटोरियम में विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने डूडा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर पंचायत के 1514 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक साकेंन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा, कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के जाति, मजहब से ऊपर उठकर कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ने कहा, कि भाजपा ने गरीबों के कल्याण के लिए आयुष्मान कार्ड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना तथा निःशुल्क गल्ला वितरण जैसा योजनाएं बनाकर गरीबों के लिए काम किया है।

योगी सरकार ने माफियाओं की कमर तोड़ दी है समारोह में बेलहरा नगर पंचायत के 915, फतेहपुर नगर पंचायत के 599 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। समारोह में मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी,

उपजिलाधिकारी डा0 सचिन कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी आदित्य प्रकाश, अनामिका मौर्या, शीलरत्न मिहिर, अनुपम निगम, महन्त हेमन्त दास, सुनील सोनी, अनिल मिश्रा, दीपू जैन, डा0 अन्जू चन्द्रा,

अनुपम निगम,सरोज वर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव राजीव नयन तिवारी, सत्यनाम वर्मा, रामसिंह चौहन, पिन्टू सिंह, बालगोविन्द नाग सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सचिन कुमार

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: