टीम 11 ने आयोजित किया टेस्ट सीरीज

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
अपने मजबूत इरादों और एक सकारात्मक सोच के साथ काम कर रही टीम 11 द्वारा यूपी बोर्ड विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क टेस्ट सिरीज ( गणित-विज्ञान विषय)का दूसरा पेपर रविवार को एस. जे. एस. पब्लिक स्कूल सुमेरगंज में हुआ।

पहले टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामसेवक यादव स्मारक इंटर कालेज के विद्यार्थी शिवम यादव को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

इस टेस्ट सिरीज़ का मुख्य उद्देश्य यूपी बोर्ड हाईस्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाना है। टीम द्वारा पूरे पाठ्यक्रम को 8 भागों में बांटकर 8 बार में टेस्ट के द्वारा तैयारी कराई जा रही है।

टेस्ट में आकांक्षा चिल्ड्रन अकेडमी, आधुनिक इंटर कालेज,रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज, पटेल पंचायती इंटर कॉलेज, ग्रामीण बालिका विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी, शीतला प्रसाद बाल विद्या मंदिर,

शारदा पब्लिक स्कूल के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस टेस्ट में टीम 11 के संस्थापक सदस्य अजयकृष्ण गुप्त, अन्जनी कुमार साहू, दीपचंद गुप्ता, बालाजी, मोहन शुक्ल,शिवा तिवारी, प्रखर तिवारी,अमन तिवारी, अमन विश्वकर्मा, रवि तिवारी तथा एस.जे. एस.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव एवं अध्यापिका मोहिनी शर्मा,

आयुषी मिश्रा का सहयोग रहा।अगली टेस्ट सीरीज 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जायेगी। टीम 21दिसंबर से कक्षा 6 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की निशुल्क तैयारी का बैच भी प्रारंभ करेगी।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: