राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
जनता इंटर कॉलेज बदोसराय में उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी के संयोजन में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं की मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उपजिलाधिकारी ने समस्त छात्रों से अपने अपने अभिभावकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु कहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया।

400 मीटर बालक वर्ग में विशाल यादव प्रथम स्थान 200 मीटर बालिका वर्ग में नयनशी प्रथम स्थान 400 मीटर जूनियर वर्ग बालक में अजय गुप्ता 200 मीटर बालिक वर्ग में सूबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेता छात्र छात्राओं को उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह खंड विकास अधिकारी चंद्र भूषण तिवारी सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने पुरुस्कार वितरित किया।

प्रभारी प्रधानाचार्य राम किशुन अभिषेक सिंह आदर्श सिंह इंद्रेश यादव इत्यादि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।इसी क्रम में राजकीय इन्टर कालेज के प्रांगण में छात्र छात्राओं एंव उपस्थित समूह को उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने शपथ दिलाई एंव मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

छात्र छात्राओं रैली राजकीय इन्टर कालेज सिरौलीगौसपुर से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर तक निकाली गई।

इस मौके पर तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, डाक्टर विजय कृष्ण यादव प्राचार्य राम आधार रावत शुभेन्द्र अवस्थी सुधांशू कटियार अमित कुमार प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: