केंद्रीय टीम ने विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर के गांवो का दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने भ्रमण कर मनरेगा योजना के द्वारा कराए गए विकास कार्यों भौतिक सत्यापन किया तथा चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली इसके बाद आवास लाभार्थियों और पेंशन धारकों से भी रूबरू हुए।

नेशनल लेवल मानीटर राजकुमार माथुर एवं कुशल भारती विकास कार्यों की हकीकत जांचने के लिए रामनगर पहुंचे यहां उन्होंने खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी एवं उनके मातहतों के साथ ग्राम पंचायत भैसुरिया ,

कांप फतेहउल्लाहपुर एवं सहादतगंज में मनरेगा योजना के द्वारा कराए गए विकास कार्यों इंटरलॉकिंग चक बंध नाली खड़ंजा अमृत सरोवर पानी की टंकी विद्यालय की बाउंड्री वाल आदि का भौतिक सत्यापन किया और उनकी गुणवत्ता परखी सहादत गंज में बन रहे कूड़ा घर को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए ।

इसके पश्चात तीनों ग्राम पंचायतों में अलग-अलग चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से जानकारी ली जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदूरों से पूछताछ की।

प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों पेंशन धारकों से बातचीत की डोर टू डोर जाकर प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। इसके अलावा सहादत गंज में हैंडलूम कामगारों एवं समूह की महिलाओं के द्वारा चलाएं जा रहे कारखानों को भी देखा।

समूह के द्वारा ब्लाक परिसर में संचालित प्रेरणा कैंटीन का भी अवलोकन किया तीनों ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर केंद्रीय टीम के सदस्य राजकुमार माथुर एवं कुशल भारती ने कराए गए विकास कार्यों के प्रशंसा करते हुए कहा की निरीक्षण में सभी कार्य ठीक मिले हैं रामनगर क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति अच्छी है।

गांवों में विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी एडीओ पंचायत राम आसरे जेई आर ई एस प्रमोद कुमार गौतम जे ई एम आई आर के प्रकाश ए डी ओ समाज कल्याण रूबी सिंह सचिव प्रताप नारायन

अखिलेश दुबे ऋषभ पांडे कमलेश यादव तकनीकी सहायक राजेंद्र प्रसाद ग्राम प्रधान सहादतगंज मोहम्मद कलीम सहित अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: