कोटवा धाम में भंडारे का किया गया आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
समर्थ श्री जगजीवन साहेब बडे बाबा के जन्मोत्सव के दूसरे दिन दर्जनो जनपदो से जन्म दिवस मनाने आये भक्तो को मन्दिर परिसर मे तथा मन्दिर के सामने जगन्नाथी प्रसाद उरद चावल कढी का वितरण तथा खिलाया गया।
महन्त अवधेश पुजारी बडे बाबा के मन्दिर के सामने पूरब फाटक के निकट ब्रम्ह मुहूर्त की आरती के बाद से परसाद वितरण शुरू किया पूर्व विधायक शरद अवस्थी भी भण्डारे में हुए शामिल प्रसाद ग्रहण किया।भण्डारा पूरे दिन अनवरत चलता रहा।
मन्दिर मे महन्त नीलेन्द्र बक्शदास विशाल दास अनूप दास अतुल दास खुटपुट दास दीपक दास राजेश दास ने प्रसाद वितरण किया गया।कोटवाधाम मे एक दर्जन स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया।
इस जगन्नाथी प्रसाद के खाने से मानव प्राणी निरोगी तथा यही प्रसाद घरों की बखारियों मे डालकर बरकत की कामना की जाती है।सत्यनामी भक्तो को यह प्रसाद फली भूत होता है ऐसा उनका मानना है।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता