शैक्षिक मेला संपन् चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय ने जीते चार पुरस्कार

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
डायट परिसर गणेशपुर में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय शैक्षिक मेला संपन्न चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय ने जीते चार पुरस्कार।

डायट गणेशपुर में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय टीएलएम मेला एवं कला उत्सव का समापन हो गया। इस आयोजन चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय ने कुल चार पुरस्कारप्राप्त किए टीएलएम नवाचार वर्ग डायट 27 निजी डीएलएड संस्थान चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय द्वितीय स्थान।

हस्त शिल्प कला में प्रथम स्थान।लोक गीत द्वितीय स्थान कला शिल्प जनपद स्तर शिक्षक वर्ग द्वितीय स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय के शिक्षकों और प्रशिक्षओ की उपलब्धि पर संस्थान की प्रबंधक सुधा रानी वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया

और डायट गणेशपुर के द्वारा इस सफल आयोजन के लिए डाइट की प्रशंसा की तथा महाविद्यालय के शिक्षकों और प्रशिक्षुओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: