श्री कृष्ण लीला का वर्णन सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अल्लापुर रानीमऊ में बिगत 6 दिनों से श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन चल रहा है।

गोंडा से पधारे कथावाचक पंडित राहुल देव त्रिपाठी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का श्रोताओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा में नटखट नंदलाला गोपाला श्री कृष्ण के द्वारा गोपिकाओं के घर से माखन चोरी करने में बड़ा ही आनंद आता था।

गोपियां माता यशोदा से माखन चुराने की शिकायत करती। सभी का मन मोह ने वाले मनमोहन को गोपिया माखन खिला कर उनसे नृत्य कराती श्री व्यास ने बड़े सुंदर ढंग से माखन चोरी का वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही श्री त्रिपाठी ने गोवर्धन पूजा की विस्तृत कथा सुना कर सभी का मन मोह लिया।

उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं भारी संख्या में उपस्थित श्रोता गण नटखट नंदलाला श्री कृष्ण की संगीतमय कथा सुनकर झूमने पर विवश हो गए।

कोई कथा के दौरान समाजसेवी व विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने कथा वाचक सहित सभी को अंग वस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कथा के समाप्ति पर आए हुए श्रोताओं व भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अर्चना शर्मा मनोज मिश्रा रत्नाकर अजय रामू नाथ राहुल मनोरम अमरेश श्रीनाथ मृत्युंजय रविकांत गुड्डू वर्मा सहित आयोजन कर्ता व भारी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: