कौशल विकास संस्थान, रायबरेली में बाबा साहेब की मनाई गयी जयंती

न्यूज 22 इंडिया
रायबरेली उत्तर प्रदेश
कौशल विकास संस्थान दूरभाष नगर, रायबरेली में संविधान शिल्पकार और समाज सुधारक बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गयी।

इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, शिक्षक गण, छात्र- छात्राओं तथा अन्य कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने अप्रतिम उत्साह के साथ बाबा साहेब की जीवन के प्रमुख विचारों को दर्शकों के समक्ष अतार्किक ढंग से रखा तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की प्रशंसा की।

इस कार्य में भारतीय संविधान निर्माता के कृतिता को सुरण करते हुए संस्थान के कार्यकारी अधिकारी अजेश मणि त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उनके समयानुशासन तथा बोर परिश्रम का मार्ग लाभार्थियों को अपनाने का सन्देश दिया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पुरष्कृत भी किया गया।

समारोह के प्रारम्भ में संस्था के प्रधानाचार्य व् सभी शिक्षकों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया

तदुपरांत उपस्थित लाभार्थियों को बाबा साहेब के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया गया।

ज्ञातव्य हो की कौशल विकास संस्थान, रायबरेली भारत सरकार की तेल और गैस कंपनियों द्वारा प्रदत्त निधि से संचालित संस्थान है जिसका सञ्चालन भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा विगत सात वर्षों से किया जा रहा है तथा इसके द्वारा अभी तक बारह सौ से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न व्यवसायिक कौशलों में प्रशिक्षित का सुनिश्चित रोजगार से जोड़ा जा चुका है।

इस कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य शम्भू यादव शिक्षिका सुश्री मंजू यादव मीनाक्षी मिश्रा अनुराधा सिंह, शालिनी यादव तथा शिक्षक संदीप कुमार, अमर बहादुर मिश्रा, आशुतोष कुमार,

सुधीर बेहरा, अजय कुमार, शशांक गुप्ता, एन. जालन्धर पात्रों ( छात्र छात्राएं इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रियन बैच _09 ) गीता राज , समर, अर्जुन रावत, हिमांशु शुक्ला, नेता अलोक सिंह यादव, विकास यादव, विनीत तिवारी,

गौरव सिंह, अरविंद, नितिन,कुशल इलेक्ट्रीशियन बैच, पी आई ओ बैच, डी डी ओ बैच, पाइप फिटर बैच, वेल्डर बैच सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-गीता राज

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: