अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व नकदी पर किया हाथ साफ

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत बीती रात बेखौफ चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए नगदी जेवर एवं कीमती सामान सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
थाना रामनगर के ग्राम दल सराय में बुधवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र मयाराम दलसराय में परिवार सहित रहते हैं।
रात में करीब दो बजे प्रार्थी के घर में घुसे चोरों ने सोने चांदी के आभूषण जिसमें झुमकी नथ नथनी तीन माला सोने के लॉकेट कमर पेटी चांदी की हथफूल चिमटी 4 जोड़ी पायल सहित पन्द्रह हजार की नगदी एवं साड़ी कपड़े आदि उठा ले गए
घटना का पता सुबह चला जब परिजन सो कर उठे भुक्तभोगी के द्वारा घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी