राजस्व वसूली अभियान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे वाणिज्य निदेशक

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
विद्युत विभाग द्वारा राजस्व वसूली को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान का औचक निरीक्षण मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के वाणिज्य निदेशक एवं अधीक्षण अभियंता ने संयुक्त रूप से किया ।

इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

चेकिंग अभियान का निरीक्षण करने के लिए अचानक वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार एवं अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार सोनकर मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने चेकिंग अभियान की टीम के साथ गांव में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। राजस्व वसूली को और तेज गति से बढ़ाने के लिए वाणिज्य निदेशक ने अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार यादव एवं उपखंड अधिकारी रामगोपाल को अलग अलग क्षेत्र में और टीमें बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली समय से पूरी की जाए।

इस मौके पर अवर अभियंता सुनील चौधरी बीडी यादव सहित समस्त विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: