नाले में गिरा छुट्टा सांड हुआ घायल

न्यूज 22 इंडिया
निंदूरा बाराबंकी
खुले पड़े नाले में गिरा छुट्टा सांड हुआ घायल कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने नाले से निकाला बाहर। बड्डूपुर कस्बा क्षेत्र में करीब 6 माह पूर्व सड़क के किनारे नाले का निर्माण किया गया था, किंतु उस नाले को अभी तक ढाका नहीं गया।
खुले पड़े नाले में अचानक एक भारी-भरकम छुट्टा सांड जा गिरा सकरा नाला होने से सांड गिरकर घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल साड़ को नाले से बाहर निकाला नाला बनाने वाले कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बेजुबान घायल हो गया इसके पूर्व भी कई बार छुट्टा जानवर इस नाले में गिर चुके हैं
नाले को बंद ना किए जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता क्षेत्र में जल निकासी की सुविधा के लिए बनाया गया नाला आज एक बेजुबान के लिए दुर्घटना का सबब बन गया आने वाले समय में राहगीर भी नाले के चलते दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र वर्मा