प्रतिबंधित पेड़ों की कटान पर मुकदमा दर्ज

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
हरे आम के पेड़ काट रहे तीन लोगों के विरुद्ध वन उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आम की लकड़ी को कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली बदोसराय के ग्राम सहनीमऊ के रामसरन प्रजापति पुत्र झीगुर ने अपने बाग में लगे आम के फलदार पेड़ों को बेच दिया था
जिन्हें बदोसराय के मुन्ना ठेकेदार बुधवार की देर रात कटवा रहा था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन कटे आम के पेड़ों की लकड़ी बरामद किया है।
जबकि और पेडो की काटने की योजना बनाई जा रही थी पुलिस के पहुंचने के बाद सभी लोग वहां से भाग निकले।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता