प्लाटिंग की गई बंजर जमीन को प्रशासन ने की ग्राम पंचायत के खातें में निहित

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ग्राम समाज की भूमि को चकबंदी के दौरान अधिकारियों से सांठ-गांठ कर सात बीघा प्लाटिंग की गई भूमि को तहसील प्रशासन ने कब्जे में लेकर ग्राम पंचायत के खाते में निहित करा दिया है।
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के खुर्दमऊ मार्ग पर रसूलपुर ग्राम पंचायत की भूमि को चकबंदी के दौरान कुछ लोगों ने भूमि की गाटा संख्या में बदलाव कराकर अपने नाम करा लिया था ।
उक्त भूमि को तहसील नवाबगंज के शहाबपुर के एक व्यक्ति ने प्लाटिंग कराने के बाद करीब डेढ़ करोड़ में बेच दिया है । गांव के ही एक व्यक्ति ने इस मामले को न्यायालय उपसंचालक चकबंदी में एक वाद दाखिल कर दिया था ।
जिसके बाद प्राप्त अभिलेखों के आधार पर उपसंचालक चकबंदी ने तहसील सिरौलीगौसपुर को इसे बंजर के खाते में दर्ज करने के आदेश दिए उक्त भूमि बंजर के खाते में दर्ज करने के बाद
तहसीलदार सुरेंद्र कुमार लेखपाल के साथ गुरुवार को मौके पर पहुंचकर बंजर में दाखिल की गई भूमि पर बोर्ड लगा कर कब्जे में ले लिया है।
तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस भूमि को ग्राम पंचायत के खाते में निहित कर दिया गया है।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता